scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: ग्रेटर नोएडा की इंडस्‍ट्री में आग, धमाकों के साथ उठे आग के शोले

दो और दो साढ़े पांच: ग्रेटर नोएडा की इंडस्‍ट्री में आग, धमाकों के साथ उठे आग के शोले

नोएडा के स्पाइस मॉल में भयंकर आग लग गई. 10 से ज्यादा फायर टेंडर ने आग पर 1 घण्टे में काबू पाया. वहीं दूसरी ओर, ग्रेटर नोएडा के कासना इंडस्ट्रियल इलाके में मेंथॉल के एक गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि महज कुछ ही पल में चारों तरफ फैल गई. आनन फानन में फायर टीम को सूचना दी गई, तब जाकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दो और दो साढ़े पांच में देखें दिल्ली एनसीआर की बड़ी खबरें.

A major fire broke out on Monday inside Spice shopping mall in Sector 25 of Noida. The flames were doused by the fire department in nearly an hour. In other news, a massive fire engulfed a menthol warehouse in Kasna area of Greater Noida. Nearly 18 fire tenders from Noida and Ghaziabad were rushed to the spot to douse the flames. No casualties have been reported. Watch Do Aur Do Sade Paanch for the more news updates from Delhi, NCR.

Advertisement
Advertisement