दिल्ली के जाकिर नगर में आग की कहानी सुनकर आप भी खौफजदा हों जाएंगे. रात का सन्नाटा और गहरी नींद का आगोश. अचानक चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. नींद खुली तो वो आग की लपटों में घिरे हुए थे. जाकिर नगर इलाके में लगी आग ने छह लोगों की जान ले ली जबकि 11 लोग घायल हो गये. हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ. आग पार्किंग में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी. जो देखते ही देखते भयानक लपटों में तब्दील हो गई. संकरी गलियों में बड़ी मशक्कत के बाद पहुंची दमकल ने आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला. साथ ही दो और दो साढ़े पांच शो में देखें आज की बड़ी खबरें.
Six people, including two children, have died and 11 injured in a massive fire that broke out at a four storey residential building in Zakir Nagar area of Delhi on late night on Monday. The fire in the building in a densely populated neighborhood near Jamia Millia Islamia University, broke out at around 2 am. Eyewitnesses narrated the story of the fateful night. Watch this video.