scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: मनोज तिवारी बोले- फिजूल का क्रेडिट लेती है केजरीवाल सरकार

दो और दो साढ़े पांच: मनोज तिवारी बोले- फिजूल का क्रेडिट लेती है केजरीवाल सरकार

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये कहा है कि केजरीवाल सरकार सिर्फ क्रेडिट लेती है. दिल्ली का जो प्रदूषण केंद्र सरकार की वजह से कम हुआ उसका भी क्रेडिट केजरीवाल सरकार ले रही है. मनोज तिवारी ने कहा है जो सरकार अभी तक इलेक्ट्रिक बसें लेकर नहीं आई है. वो ये दावा करती है कि दिल्ली में प्रदूषण उसकी वजह से हुआ है. जबकि हकीकत तो ये है कि मोदी सरकार का बदरपुर कोयला प्लांट करना, पेरीफेरल एक्सप्रेस बनवाना, सरकारी वाहनों में बीएस 6 इंजन लगवाना, ये वो तमाम काम है जिनकी बदौलत दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ है. दो और दो साढ़े पांच में देखें बड़ी खबरें.

Advertisement
Advertisement