दो और दो साढ़े पांच की शुरुआत करते हैं उस खबर से जो हर साल दिल्ली के लिए परेशानी का सबब बनती रही है. एमसीडी डेटा के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह मलेरिया के 48, डेंगू के 30 और चिकनगुनिया के 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस तरह अब तक राजधानी में मलेरिया के कुल 202, डेंगू के 122 और चिकनगुनिया के 40 केस दर्ज हो चुके हैं. सवाल ये है कि बीते महीने एमसीडी सत्ता वाली बीजेपी और आप सरकार में क्रेडिट लेने की जो होड़ मची थी. अब बढ़े हुए मामलों की जिम्मेदारी कौन लेगा. देखें ये रिपोर्ट.