scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: उफनाई यमुना खतरे के निशान के करीब, नजदीकी इलाकों में भी भरा पानी

दो और दो साढ़े पांच: उफनाई यमुना खतरे के निशान के करीब, नजदीकी इलाकों में भी भरा पानी

हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से एक लाख 43 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद दिल्ली में यमुना नदी के पानी का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से यमुना के किनारे खेत पानी में डूब गए हैं. यमुना नदी के आस-पास इलाकों में भी पानी भर गया है. हालांकि अभी तक जलस्तर चेतावनी के निशान से नीचे 203.59 मीटर पर है, जबकि चेतावनी का स्तर 204.50 है. दरअसल हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से हर साल पानी छोड़ा जाता है. इसकी वजह से हर बार यमुना नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. फिलहाल यमुना का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन सतर्क हो गया है. दो और दो साढ़े पांच में देखिए दिल्ली एनसीआर की बड़ी खबरें.

Water level of Yamuna River in national capital has increased. The change occurred after 1,43,000 cusecs of water was released from Hathnikund Barrage from Haryana. Watch Do Aur Do Sade Paanch for more updates.

Advertisement
Advertisement