संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज छठा दिन है. लोकसभा में इस वक्त दिल्ली हिंसा पर चर्चा हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह आज बयान भी देंगे. अब तक कई सांसद बोल चुके हैं उनमें कांग्रेस के अधीर रंजन चौधीर, बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, टीएमसी के सौगत रॉय, शिवसेना के विनायक राउत, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह शामिल हैं. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि सरकार कोशिश करती तो दिल्ली हिंसा को रोका जा सकता था. ये देश की राजधानी है. यहां की पुलिस को हम मॉर्डन मानते हैं, हथियार की कोई कमी नहीं है, फिर ये घटना क्यों घटी. तीन दिन लगातार ये घटना कैसे घटी. सरकार को जवाब देना होगा. गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन तक कहां थे. दिल्ली के कानून की जिम्मेदारी उनके पास है. देखिए दो और दो साढ़े पांच में अब तक की बड़ी खबरें.