शाहीन बाग में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकारों की प्रदर्शनकारियों से बातचीत होने वाली है. इसके पहले मंच से घोषणा की जा रही है कि गुरूवार को वार्ताकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. आज इसकी कोशिश की जा रहे कि बातचीत बेहतर माहौल में हो सके. मंच से घोषणा की जा रही है कि जो महिलाएं वार्ताकारों से सवाल पूछना चाहती हैं वो अपने सवाल पहले से तैयार करके रखें. अबतक दो राउंड की बातचीत बेनतीजा साबित हुई है. अब से कुछ देर बाद फिर वार्ताकार प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत करेंगे. वार्ताकार संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह 10-15 प्रदर्शकारियों के अलग-अलग समूह से बात कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि इलाके में पिछले 69 दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन का दौर आज खत्म हो पाएगा. गुरुवार की बातचीत के बाद वार्ताकारों ने एक वीडियो जारी कर पूरे घटनाक्रम का ब्योरा सामने रखा था. पूरी बातचीत में दोनों वार्ताकारों ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाने की कोशिश की और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा रखने की नसीहत भी दी थी.