scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: राजधानी में ईद की रौनक, लोगों ने गले मिलकर दी बधाईंयां

दो और दो साढ़े पांच: राजधानी में ईद की रौनक, लोगों ने गले मिलकर दी बधाईंयां

आज दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देश में पूरे जोश के साथ बकरीद मनाई जा रही है. जामा मस्जिद में लोगों ने ईद उल अज़हा की नमाज अदा की. इस मौके पर तमाम इलाकों में सुरक्षा के बहुत तगड़े इंतजाम किए गए. लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. सोमवार को पूरे दिल्ली एनसीआर में बकरीद यानि ईद-उल जुहा का जश्न मनाया गया. सुबह जामा मस्जिद समेत दिल्ली एनसीआर की तमाम मस्जदों में बड़ी तादाद में नमाज अदा करने के लिए लोग इकट्ठा हुए और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. वीडियो देखें.

On Monday Bakra-Eid celebrated all over the world included capital Delhi. People offered Namaz in Zama Masjid and wished each other.Meanwhile security arrangements were tight in all sensitive areas. Even local administration made special arrangements as per requirement. to know what was the special and know about different colors of this festival, Watch our Special program Do aur Do Sadhe panch.

Advertisement
Advertisement