scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: प्रदूषण के खिलाफ ‘जंग’, फिर लौटा ‘ऑड-इवन’

दो और दो साढ़े पांच: प्रदूषण के खिलाफ ‘जंग’, फिर लौटा ‘ऑड-इवन’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को काबू करने का काम जारी रखने का एलान किया है. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने का काम लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली को पर्यावरण मार्शल जैसी सुविधा दी जाएगी और बसों का सिस्टम भी ठीक होगा, लेकिन सबसे बड़ी बात उन्होंने ऑड इवन सिस्टम को लेकर कही. वीडियो देखें.

Delhi chief minister Arvind Kejriwal on Friday said the odd-even road rationing scheme will be implemented in Delhi from November 4 to 15. He said the move was aimed at combating high levels of air pollution in winters when crop burning happens in neighbouring states. Watch the video.

Advertisement
Advertisement