देश की राजधानी के एक अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. डीडीयू यानी दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के इस वीडियो में एक महिला सफाईकर्मी एक मरीज को इंजेक्शन लगाते दिख रही है. इस वीडियो को ध्यान से देखें तो इससे जुड़ी कई बातें खुद-ब-खुद साफ हो जाएंगी. ये वाकया अस्पताल के वार्ड नंबर 4 का बताया गया है. अस्पताल के एमडी के मुताबिक उन्हें भी ये वायरल वीडियो मिला है और मामले की जांच के बाद ही कोई फैसला होगा.