चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार ने बड़ा दांव खेलते हुए, 200 यूनिट बिजली की खपत पर बिल माफ करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही 201 से 400 यूनिट तक की बिजली खपत पर अब उपभोक्ताओं को 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पिछले साढ़े 4 साल में बिजली कंपनियों का घाटा कम हुआ है और इसका फायदा अब सीधे उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है. मुफ्त बिजली देने से दिल्ली सरकार पर 1800 करोड़ का बोझ पड़ेगा. देखिए दो और दो साढ़े पांच में देखिए रिपोर्ट.
Kejriwal government in Delhi have decided that Delhiites no longer have to pay the electricity bill for up to 200 units of electricity consumption and from 201 to 400 units, costumers will get 50 percent subsidy. Watch full report in the video.