शाहबेरी में मकान गिराने के नोटिस के बाद यहां के लोग परेशान हैं. इनके मकान तोड़ने का नोटिस आ गया है लेकिन जिनकी लापरवाही और करप्शन के कारण मकान बने उन पर कोई एक्शन नहीं हुआ है. लोग कह रहे हैं कि वो जान दे देंगे लेकिन मकान नहीं छोड़ेंगे. दो और दो साढ़े पांच में देखिए पूरी खबर.