हरियाणा के चुनावी दंगल ने बीजेपी के 75 पार के सारे अनुमान को दरकिनार करके एक ऐसी भावी राजनीति के तस्वीर पेश की है जिसके दूरगामी परिणाम होंगे. सत्ता के समीकरण को लेकर बीजेपी इतने उत्साह में थी कि उसने अबकी बार, 75 पार का नारा दिया था, लेकिन नतीजों में वो बहुमत के आंकड़े 46 तक भी नहीं पहुंच पाई. देखिए दो और दो साढ़े पांच.