दिल्ली शहर में अपराधियों का राज है. रोज डराने वाली खबर आ रही है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन दिल्ली पुलिस इस हालत को झुठलाकर ही खुश है. नतीजा ये है कि अपराधी इसका फायदा उठाकर दिल्ली की सड़कों पर खुल कर अपराध कर रहे हैं. दिल्ली के हर कोने में जुर्म ही जुर्म है. सबसे ज्यादा खतरनाक है सड़कों का हाल, यानी स्ट्रीट क्राइम. सड़क, गलियों और चौराहों पर अपराधी जहां चाहें वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं. लेकिन पुलिस है कि आंकड़े दिखाकर बातों को झुठलाने में लगी है. देखिए दो और दो साढ़े पांच में पूरा विश्लेषण.