scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: JNU में शा‍ंति मार्च, ABVP ने मूवमेंट से अपने आपको अलग किया

दो और दो साढ़े पांच: JNU में शा‍ंति मार्च, ABVP ने मूवमेंट से अपने आपको अलग किया

JNU में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का विरोध शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद छात्रों और टीचर्स ने संयुक्त रुप से एक मार्च निकाला. इस बीच ताज़ा खबर के मुताबिक ABVP ने इस मूवमेंट से अपने आपको अलग कर लिया है. इनका कहना है कि फीस बढ़ोतरी का जो मुद्दा है, वह बरकरार रहेगा. लेकिन इनका आंदोलन अलग रूप में चलेगा. फिलहाल ये लोग लेफ्ट संगठनों के students के साथ अब आंदोलन नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement