scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: देखिए, सुबह से किस तरह उफान चढ़ा JNU छात्रों का आंदोलन

दो और दो साढ़े पांच: देखिए, सुबह से किस तरह उफान चढ़ा JNU छात्रों का आंदोलन

JNU में फीस बढोत्तरी को लेकर कैंपस में आज कोहराम मचा हुआ है. जेएनयू के छात्र जोरबाग पर डटे हुए हैं. सुबह करीब 10 बजे जेएनयू के गेट से शुरु हुई छात्रों और पुलिस की रस्साकशी का मैदान फिलहाल लोदी रोड और उसके आसपास का इलाका बना हुआ है. सफदरजंग के मकबरे को पुलिस ने अपना ठिकाना बनाया है. इलाके में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. वहां पांच लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिटरी फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस जेएनयू के छात्रों से प्रदर्शन वापस लेने की बार-बार अपील भी कर रही है. सुरक्षा के लिहाज से उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन फिलहाल बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement