देश की राजधानी दिल्ली में बीते चार दिनों से जो हो रहा है वो शायद इससे पहले कभी नहीं हुआ. 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प के बाद शुरु हुआ बवाल थमता नहीं दिख रहा. आज पुलिसवालों के साथ हुई मारपीट के खिलाफ बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी और उनके परिवारवाले पुलिस हेडक्वार्टर पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए और घंटों तक वहां जमे रहे. ये लोग आरोपी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घंटों से पुलिसकर्मी काली पट्टी बांधकर PHQपर जमे हुए हैं. उधर पुलिसकर्मियों का गुस्सा कम करने के लिए पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक सामने आए और पुलिसकर्मियों से शांती बनाए रखने की अपील की.