scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: मौजपुर की जान ले लेने वाली गली!

दो और दो साढ़े पांच: मौजपुर की जान ले लेने वाली गली!

दिल्ली के मौजपुर इलाके में अगर आप आते जाते हैं तो ज़रा सावधान हो जाइए. यहां की गली नंबर 5 से गुजरना जानलेवा हो सकता है. दरअसल इस गली में कुछ गुंडे रहते हैं. जिन्हें ये बर्दाश्त नहीं है कि उनकी गली से कोई अंजाना शख्स गुजरे. 31 अगस्त को रात लगभग 10 बजे साहिल नामक शख्स की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं इस मामले में जो खुलासा हुआ है वह चौंका देने वाला है. साहिल को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया क्योंकि वह पंडितों की गली में चला गया था. मौजपुर में गली नंबर 5 में मारना-पीटना कोई नई बात नहीं है. साहिल से पहले योगेश और विकी नाम के दो लड़के स्कूटी से जा रहे थे. पहले उन्हें पीटा गया. इतना पीटा कि वो अपनी स्कूटी छोड़कर भागे थे. पुलिस को भी बुलाया पर वो नहीं आई. आइए सुनते हैं उन्हीं दोनों युवकों की जुबानी.

Advertisement
Advertisement