scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में बाढ़ से तबाही का बड़ा खतरा, घर खाली करने को तैयार नहीं लोग

दिल्ली में बाढ़ से तबाही का बड़ा खतरा, घर खाली करने को तैयार नहीं लोग

यमुना ने 206 मीटर का स्तर पार कर लिया है. मौसम विभाग के मुताबिक यमुना आज रात में 207 मीटर तक पहुंच जाएगी. निचले इलाकों में पानी भर चुका है लेकिन लोग घर खाली करने को तैयार नहीं हो रहे हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि हालात से निपटने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. देखें दो और दो साढ़े पांच का ये एपिसोड.

The River Yamuna in the city continued to swell on Tuesday and was flowing above the danger level, an official said. The river was flowing at 206 metres at 11 am. On Monday, the river breached the danger mark of 205.33 metres. More than 10,000 people living in low lying areas along the Yamuna in the city were evacuated by government agencies.

Advertisement
Advertisement