कन्हैया कुमार को राज द्रोह के मामलों में दिल्ली सरकार से क्लीन चिट मिलने की खबरों से माहौल गरमा गया है. बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसे देश विरोधी फैसला बताया है तो केजरीवाल ने कहा कि अभी फैसला हुआ ही नहीं है. सुबह खबर आई थी कि आम आदमी पार्टी की सरकार कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह के आरोपों के समर्थन में जो सबूत दिए गए हैं उन्हे पर्याप्त नहीं मानती. कहा गया था कि अब दिल्ली सरकार इस मामले में चार्जशीट पर अपनी मुहर नहीं लगाएगी. इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल क़ानून को अपना काम नहीं करने दें रहें हैं. पुलिस के पास प्रमाण हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल उसको मनाने को तैयार नहीं हैं. देखें दो और दो साढ़े पांच का ये खास एपिसोड.
The Delhi government has not yet taken any decision on the prosecution sanction against former JNU Student Union president Kanhaiya Kumar and others in the 2016 JNU sedition case, Chief Minister and Aam Aadmi Party convener Arvind Kejriwal said on Friday.