scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: NMC बिल के विरोध में चौथे दिन भी हड़ताल पर डॉक्टर्स

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: NMC बिल के विरोध में चौथे दिन भी हड़ताल पर डॉक्टर्स

नेशलन मेडिकल कमीशन बिल के खिलाफ देशभर के डॉक्टर आज चौथे दिन भी हड़ताल पर डटे हुए हैं. हड़ताल की वजह से दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप रही, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. इलाज के लिए आए मरीज दर-दर भटकने को मजबूर दिखे. उधर, सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश का हवाला देते हुए डॉक्टरों से काम पर लौटने का आदेश जारी किया है.

The doctors in the national capital continue their strike for the fourth day against the National Medical Commission(NMC) Bill. Due to the strike, OPD services in all government hospitals in Delhi has been stalled, which have increased the problems of patients. Meanwhile, the Medical Superintendent of Safdarjung Hospital has issued an order to doctors to return to work, citing the order of the Union Health Ministry. Watch the top headlines in Delhi Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement