दक्षिण दिल्ली के भोगल इलाके के एक ड्राइविंग स्कूल मालिक पर युवती के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। रेशमा नाम की युवती के मुताबिक वह ड्राइविंग सीखने के लिए रविवार की सुबह ड्राइविंग स्कूल गई थी। वहां पर स्कूल मालिक ने उसे जूस पीने के लिए दिया। जूस पीने के बाद रेशमा को कोई होश नहीं रहा। रेशमा का आरोप है कि स्कूल मालिक सुरेंद्र उसे न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में ले गया, जहां सुरेंद्र व उसके दोस्तों ने उसका सामूहिक बलात्कार किया ।हरिनगर आश्रम की रहने वाली रेशमा जब इंसाफ की गुहार लेकर पुलिस थाने पहुंची तो वहां तुरंत कार्रवाई करने के बजाए रात भर उसे थाने पर ही बैठाया रखा। महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद अगले दिन सुबह सुरेंद्र व उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने फ्लैट में दबिश भी डाली, लेकिन तब तक सुरेंद्र वहां से फरार हो चुका था। उसकी तलाश की गई और सोमवार देर रात उसे भोगल इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसका साथी अभी भी फरार है।