साउथ दिल्ली के क़ुतुब इंस्टट्युशनल एरिया में डीटीसी की लो फ्लोर एसी बस में आग लग गई. रूट 448 की ये बस अंबेडकर नगर से पंजाबी बाग़ के लिए  चली थी. हादसे के बक्त बस में लगभग 15-16 लोग मौजूद थे जो सुरक्षित बाहर निकल आए.