scorecardresearch
 
Advertisement

...तो इसलिए डूसू चुनाव में ABVP को मिली बंपर जीत

...तो इसलिए डूसू चुनाव में ABVP को मिली बंपर जीत

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर जीत मिली है. दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई ने सचिव पद पर कब्जा जमाया है. एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद पर अक्षित दहिया 19 हजार वोटों से जीत हासिल करके एनएसयूआई की चेतना त्यागी को हराया है. उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की ओर से प्रदीप तंवर ने  एनएसयूआई की अंकित भारती को 8 हजार 574 वोटों से हराया है. सचिव पद के लिए एनएसयूआई के आशीष लांबा ने एबीवीपी की योगिता राठी को 1 हजार 53 वोटों से हराया है. संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी की शिवांगी खेरवाल ने एनएसयूआई के अभिषेक छपराना को करीब 3 हजार वोटों से हराया है. इस साल भी नतीजा कमोबेश 2018 की तरह ही रहा है. बीते साल भी एबीवीपी को तीन सीटें हासिल हुई थीं, जबकि एनएसयूआई ने एक सीट जीती थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजनीति को राजधानी समेत देश भर की राजनीति के लिए अहम संकेत के तौर पर देखा जाता रहा है. वीडियो देखें.

The Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad(ABVP) bagged three seats in Delhi University Students Union (Dusu) election. However, National Students of India won only one seat. Akshit Dahiya of ABVP registered a historic victory by winning DUSU presidential post by over 19,000 votes. Pradeep Tanwar and Shivangi Kharwal, both from the ABVP, secured the maximum number of votes for the posts of president, vice-president, and joint secretary, respectively.

Advertisement
Advertisement