रक्षाबंधन जैसे त्योहार के मौके पर अगर आप मिठाई खा रहे हैं तो सावधान, जो मिठाई आप खा रहे हैं वो सेहत के हानिकारक हो सकती है. त्योहार आता नहीं है कि मिलावट का घिनौना कारोबार शुरू हो जाता है. बड़े से लेकर छोटे शहरों में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. दूध से लेकर खोया और घी तक में मिलावट की जाती है और फिर तैयार की जाती है नकली मिठाइयां.