दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए हर प्रत्याशी ने वोटरों को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. रोड शो, रैली के अलावा घर-घर जनसंपर्क किया गया. बीजेपी से अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर जैसे बड़े-बड़े प्रचारक उतरे तो आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया ने मोर्चा संभाला. कांग्रेस ने भी आखिरी दिन ताकत झोंकी लेकिन राहुल और प्रियंका रोड शो या रैली से दूर रहे. चुनाव आयोग ने गड़बड़ी से बचने के लिए हर पोलिंग बूथ पर पुलिस, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 180 कंपनियां, 19000 होमगार्ड तैनात रहेंगे और सेंसिटिव पोलिंग सेंटरों की वेबकास्टिंग करेंगे.