पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रोड शो किया. पार्टी उम्मीदवार आतिशी के लिए सीएम केजरावील ने वोट अपील की. इस दौरान केजरीवाल ने गौतम गंभीर पर निशाना साधा. दिल्ली के CM ने कहा कि गौतम क्रिकेट खेलेगें या दिल्ली के लिए काम करेगें. केजरीवाल के रोड शो के दौरान पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली भी प्रचार करते दिखे. इस दौरान उनका केजरीवाल से आमना सामना हुआ.
On Tuesday, Aam Admi Party convener Arvind Kejriwal held a road show for the campaigning of candidate Atishi Marlena, who is contesting from Trilokpuri. During his road show Arvind Kejriwal launched scathing attack on BJP candidate Gautam Gambhir and said that Gautam Gambhir will play cricket, or will he do work for the people of Delhi?