scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव पॉल‍िट‍िक्स: उरी फ‍िल्म के ट‍िकट पर बीजेपी सांसद का फोटो

चुनाव पॉल‍िट‍िक्स: उरी फ‍िल्म के ट‍िकट पर बीजेपी सांसद का फोटो

चुनाव आते ही पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के ल‍िए कई तरह के प्रयोग कर रही है. द‍िल्ली में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को म‍िला. यहां पूर्वी द‍िल्ली के बीजेपी सांसद ने महेश ग‍िरी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फ‍िल्म उरी के ट‍िकट पर अपना फोटो लगाकर इलाके में बांटे. कहने को तो ये फ‍िल्म का ट‍िकट है लेक‍िन इस पर नेता जी का फोटो भी च‍िपका है. ट‍िकट को आम आदमी पार्टी के नेता र‍िचा पांडे ने ट्वीट करते हुए बीजेपी सांसद पर न‍िशाना साध इसे चुनावी स्टंट बताया.

As elections come, the parties are experimenting with various ways to woo voters. There was a similar look in Delhi. Here, BJP MP from East Delhi distributed Mahesh Giri in the area by putting a photo on the ticket of Uri. To say it is a film ticket, but the photo of the leader also stuck on it. Aam Aadmi Party leader Richa Pandey, targeting BJP MP, tweeting it as an election stunt.

Advertisement
Advertisement