राजधानी में आखिरकार बिजली कंपनियों के खातों की जांच को लेकर लोगों का विरोध रंग लाया है. हालांकि लोगों की मांग तो ये है कि कंपनियों के खाते सीएजी जांचे. मगर दिल्ली विद्युत विनिमायक आयोग यानि डीईआरसी ने सभी तीन प्राइवेट डिस्कॉम और दिल्ली सरकार को एक वैधानिक सलाह जारी करके कहा है कि वो अपने खातों की जांच उन्हीं ऑडिटर से कराएं जो सीएजी से मान्यता प्राप्त हैं. साथ ही डीईआरसी ने कंपनियों को हर तीन साल पर अपने ऑडिटर बदलने की सलाह भी दी है.