scorecardresearch
 
Advertisement

फाइट बैक: अब अपराधियों की खैर नहीं, इजराइल से ट्रेनिंग ले रही यूपी पुलिस

फाइट बैक: अब अपराधियों की खैर नहीं, इजराइल से ट्रेनिंग ले रही यूपी पुलिस

दिल्ली आजतक के स्पेशल शो फाइट बैक में आज आपको बताएंगे कि कैसे यूपी पुलिस इजराइल तकनीक क्राव मागा का सहारा ले रही है, ताकि शातिर अपराधियों पर काबू पा सके. लेकिन सवाल ये है कि आखिर यूपी पुलिस को क्राव मागा तकनीक का सहारा क्यों लेना पड़ गया. दरअसल उत्तर प्रदेश खासतौर पर दिल्ली से सटे शहरों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और जेवर जैसे इलाकों में अक्सर गैंगवार की खबरें सामने आती हैं. कई बार पुलिस को ऐसे अपराधियों का सामने करने की जरूरत होती है जिन्हें बिना हथियार या फिर बिना एनकाउंटर किए हैंडल करना पड़ता है. चूंकी क्राव मागा एक ऐसी इजराइली तकनीक है जिसे सही ठंग से सीखकर कोई भी कम से कम अपना डिफेंस और सामने वाले क्रिमिनल से बच सकता है. लिहाजा अब यूपी पुलिस के जवान क्राव मागा की ट्रेनिंग ले रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Uttar Pradesh police personnel are undergoing self defense training called Krav Maga. This martial art technique which originated from the Israeli Defence Forces is a self defence close contact fighting system which focuses on dealing with violent confrontations while unarmed. In Krav Maga training, UP police will get to learn how to protect themselves from an attacker who may be wielding a knife. Why UP Police is undergoing this training, know in our special program Fight Back.

Advertisement
Advertisement