scorecardresearch
 
Advertisement

YES बैंक सकंट पर वित्त मंत्री ने कहा, ग्राहकों को डरने की जरुरत नहीं

YES बैंक सकंट पर वित्त मंत्री ने कहा, ग्राहकों को डरने की जरुरत नहीं

YES बैंक से पैसे निकासी की सीमा तय करने के बाद खाताधारकों में दहशत का माहौल है. इस मामले में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि YES बैंक को बचाने के लिए सरकार और आरबीआई साथ काम कर रहे हैं. वित्त मंत्री ने हर खाताधारक को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है और वे लगातार आरबीआई के संपर्क में हैं. खाताधारकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार बैंक के लिए जल्द ही रिजोल्यूशन प्लान लेकर आएगी. देखिए 100 खबरें नॉनस्टॉप 100 पर.

Finance Minister Nirmala Sitharaman today said that Reserve Bank of India is working towards for early resolution of Yes Bank issue. RBI governor has assured that here will be no loss to any Yes Bank depositor, the finance minister said that the steps taken to take control of Yes Bank is in interest of depositors, bank and the economy.

Advertisement
Advertisement