दिल्ली की सबसे बड़ी रेडीमेड कपड़ों के मार्केट गांधी नगर के एक कपड़ा गोदाम में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक़्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग के कारण गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. काफी देर तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची और आग लगातार फैलती गई. हालांकि लोगों को शक था कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है. आग ग्राउंड फ्लोर से होती हुई चौथी मंजिल तक पहुंच गयी थी और और पूरी बिल्डिंग आग में घिरी हुई थी. पूरा मामला जानने देखें वीडियो.
Fire breaks out in the biggest ready made clothes market of Delhi in Gandhinagar on Wednesday morning. Fire brigade personnel managed to control fire after a lot of difficulty. Goods costing multi lakhs turns in to ash due of fire. People have doubt that this might not just an accident, someone triggered the fire. For more information watch our program CID.