अक्षरधाम मंदिर के पास शाम करीब 4 बजकर 26 मिनट पर गोलीबारी से हड़कंप मच गया. बाइक सवार करीब 6 बदमाश एक ऑटो के पास आए. हथियारों की नोंक पर उन्होंने ऑटो में बैठे शख्स से कैश से भरा बैग छीन लिया और भागने की कोशिश करने लगे. जिस ऑटो पर लूटपाट की कोशिश की जा रही थी, उसपर एक कारोबारी बैठा था. उसी वक्त पांचवीं बटालियन की पेट्रोलिंग पार्टी वहां से गुजर रही थी. शोरगुल सुनते ही दो जवान तेजी से मौके पर पहुंचे और बदमाशों से भिड़ गए. बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक पिस्टल भी जब्त की गई है. इस फायरिंग में कारोबारी का एक दोस्त मामूली रूप से जख्मी हुआ है. ये वारदात अक्षरधाम मंदिर फ्लाईओवर के पास पांडव नगर इलाके में हुई.
Two robbers fire upon a police team in Pandav Nagar area near Akshardham Temple, Delhi. A police officer has reportedly been in injured in the incident. Both the robbers have been arrested. While one of them was apprehended during the melee on National Highway 24 next to the temple, the other one was caught after a chase.