दिल्ली में इस बार जबरदस्त ठंड है. खासतौर पर दिसंबर का महीना दिल्लीवालों के लिए किसी दंड से कम नहीं और अभी आगे भी यानी जनवरी में जाड़ा जमाने वाला है. लेकिन दिल्ली आजतक आज आपको ठंड के दंड से बचने के उपाए बताने जा रहा है. यकीन मानिए ये ऐसे उपाए हैं जिसे करके आप जमाने वाले जाड़े को चुटकियों में भगा सकते हैं. देखिए वीडियो.