scorecardresearch
 
Advertisement

बाढ़ ने यमुना को दी नई जिंदगी, बढ़ गया ऑक्सीजन लेवल

बाढ़ ने यमुना को दी नई जिंदगी, बढ़ गया ऑक्सीजन लेवल

बीते पूरे हफ्ते या यूं कहें तीसरे हफ्ते में यमुना में बढ़ा जल स्तर बाढ़ के हालात पैदा कर रहा था. डूबने वाले कई इलाके खाली कराने पड़े और वहां से लोगों को कैंपों में भेजना पड़ा. लेकिन अब वही यमुना एक गुड न्यूज़ लेकर आई है और वो गुज न्यूज़ ये है कि यमुना में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ गया है. आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि बाढ़ ने यमुना के पानी में मौजूद तमाम केमिकल्स की छुट्टी करके उसे बिल्कुल शुद्ध कर दिया है. देखिए ये वीडियो.

The last week was very sensitive for the areas near Yamuna river in Delhi. Some of the areas had to evacuate and the people were sent in the camps. But now the yamuna river have good news for Delhiites. Experts says that the oxygen level in Yamuna is increased. Watch video.

Advertisement
Advertisement