इस फेडरेशन का काम दिल्ली की तमाम सीनियर सिटीजन संस्थाओं को एकजुट करना और उ नकी परेशानियों को दूर करने के लिए एक आवाज में कोशिश करना है। 20 जुलाई को ये फेडरेशन एक सम्मेलन करेगा। सम्मेलन बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी संबोधित करेंगे। ऐसे में संदेह होना लाजमी है कि कहीं इस सारी कवायद के पीछे बीजेपी की निगाहें आगामी चुनावों पर तो नहीं।