गाजियाबाद पुलिस ने कविनगर इलाके में हुई समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या मामले को सुलझा लिया है. इस मामले में कुल 13 लोग आरोपी बनाये गए हैं. जिनमें से पकड़े गए चार मुख्य अभियुक्तों से हुई पूछताछ के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. बीती 25 फरवरी को कविनगर के बम्हेटा गांव में यशवीर यादव की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. जब पुलिस ने पड़ताल की तो वारदात के पीछे की असली वजह सामने आ गई. पुलिस के मुताबिक यशबीर और मुख्य आरोपी मिट्ठन के परिवार वालों के बीच सात-आठ साल पहले मामूली झगडा हुआ था. इस दौरान यशवीर ने मिट्टठन के माता-पिता की पिटाई कर दी थी। मिट्ठन ने इसी बदला लने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया.