scorecardresearch
 
Advertisement

तेल की कीमत में लगातार इजाफा,शहर-शहर हो रहा विरोध

तेल की कीमत में लगातार इजाफा,शहर-शहर हो रहा विरोध

पहली बार दिल्ली में डीजल 80 रुपये के पार पहुंच गया है. डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है. लगातार 19 दिन से डीजल के दाम धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. कुछ-कुछ पैसे बढ़ाकर 19 दिनों में डीजल 10 रुपये 62 पैसे महंगा हो गया है, तो पेट्रोल का भाव 8 रुपये 66 पैसा बढ़ा है. देश में तेल की कीमतों का चढता ग्राफ रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली में तो डीज़ल की कीमत पेट्रोल से भी महंगी हो गई है और सरकार के खिलाफ अब विपक्ष का विरोध भी शुरु हो गया है. देखें ये रिपोर्ट.

Petrol price in Delhi was hiked to Rs 79.92 per litre from Rs 79.76, while diesel rates were increased to Rs 80.02 a litre from Rs 79.88, according to a price notification of state oil marketing companies. In the wake of increasing fuel prices, congress carries out protest.

Advertisement
Advertisement