जहां महात्मा गांधी को सादगी की मूर्त माना जाता है. वहीं दिल्ली में गांधी के स्मृति संस्थान की डायरेक्टर मणिमाला के खिलाफ आरटीआई से ऐसी जानकारी मिली है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि मणिमाला अपने पद का गलत प्रयोग कर रही हैं. यह भी सामने आया है कि वह पांच सितारा होटल जैसे सजे बंगले में रहती हैं.
Gandhi Memorial director Manimala misuse of Bapu's name