देश की सबसे हाईटेक जेल में गैंगवार ने फिर सिर उठाया है. इस बार का गैंगवार छिड़ा है बीड़ी गैंग और चवन्नी गैंग के बीच. बीड़ी गैंग ने चवन्नी गैंग के कैदी रविंदर को जेर नंबर के भीतर धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. रविन्दर पर बीड़ी गैंग के 6 बदमाशों ने उस वक्त हमला किया जब वो शाम को टॉयलेट के लिए जा रहा था. तिहाड़ में छिड़ी खूनी गैंगवार जेल प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है.