बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि वो मुख्यमंत्री का ध्यान गाजीपुर में एशिया के सबसे बड़े कूड़े के पहाड़ की तरफ खींचना चाहते हैं. पहाड़ के आसपास रहने वाले लोग बहुत ही दयनीय स्थित में जी रहे हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते उनको गाजीपुर जाकर स्थिति का जायजा लेना चाहिए. इससे पता चलेगा कि सभी कार्य केंद्र सरकार और बीजेपी के नेतृत्व वाले ईडीएमसी की ओर से किए गए हैं. बीजेपी सांसद ने केजरीवाल को अपने साथ गाजीपुर के लैंडफिल साइट पर चलने के लिए आमंत्रित किया.