दिल्ली आज तक उसी खबर का फॉलोअप करने के लिए हाजिर है, जिसके सामने आने के बाद ही राजधानी में हड़कंप मच गया था. क्योंकि आसमानों के ख्वाब देखने वाली एक एयरहोस्टेस ने अपनी जिंदगी खत्म करने के साथ साथ अपनी कंपनी के मालिक के कदमों को जमीन पर ला दिया था. जमीन पर पड़े वो कदम अब किस मंजिल की तलाश में हैं, और मामला किस रफ्तार में. ये वाकई काबिले गौर है.
Geetika Sharma suicide case-When will justice be done? Delhi AajTak brings the follow up on the story.