scorecardresearch
 
Advertisement

गाजियाबाद: अस्पतालों ने लौटाया, एंबुलेंस में ही महिला ने तोड़ा दम!

गाजियाबाद: अस्पतालों ने लौटाया, एंबुलेंस में ही महिला ने तोड़ा दम!

कोरोना काल में सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है. लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. परिवार का आरोप है कि वो दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के अस्पतालों में घूमते रहे और इसी बीच महिला की मौत हो गई. गाजियाबाद खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली इस महिला को सांस लेने में परेशानी हुई, परिवार ने सरकारी एंबुलेंस को फोन किया मगर एबुंलेंस वहां नहीं पहुंची. जैसे-तैसे परिवार ने एंबुलेंस का इंताजम किया. लेकिन बाद में इलाज न मिलने के कारण महिला की जान चली गई.

A Ghaziabad woman died in an ambulance after a frantic hours hospital hunt failed to find her a bed as over half a dozen facilities denied her treatment, her family claimed. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement