गाजियाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में बीती रात टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पलभर में लाखों का माल जल कर खाक हो गया. जिस फैक्ट्री में ये हादसा हुआ उसमें जींस और कपड़ों की रंगाई का काम होता था. फैक्ट्री में रंगाई में इस्तेमाल होने वाले केमिकल भी रखे हुए थे, जिसके कारण आग और भड़क उठी. आग लगने की सूचना के बाद फौरन दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. तब जाकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.