गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक नामी मीडिया में काम करने वाली एक महिला पत्रकार ने यूपी पुलिस के दरोगा पर आरोप लगाया है कि उसके पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आए दरोगा ने बेहद अनुचित मांग कर दी. इस मांग के बाद महिला सहम गई और उसने अपने हेल्पर को अपने पास बुला लिया, हालांकि गनीमत रही कि दारोगा उस महिला के साथ कुछ गलत नहीं कर पाया. लेकिन दरोगा के जाने के बाद उस महिला ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया तो हजारों लोगों ने महिला के साथ हमदर्दी दिखाई. पुलिस ने भी सोशल मीडिया का संज्ञान लेते हुए दारोगा को तुरंत सस्पेंड कर दिया है.