अगर आप नौकरी की तलाश में है, तो जरा सावधान रहिए. क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में कुछ लोगों ने बेरोजगारों को फंसाने का जाल बिछा रखा है. पुलिस की गिरफ्त में आए ये जालसाज उन्हीं में से एक हैं. अखबारों में विज्ञापन देकर पहले लोगों को फंसाते और फिर ट्रेनिंग के नाम पर पैसा ऐंठते. गाजियाबाद की साहिबाबाद थाना पुलिस ने इस गिरोह के दस शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है.