scorecardresearch
 
Advertisement

गाजियाबाद में बदमाशों की दहशत, कारोबारी की पत्नी को बंधक बना की लूटपाट

गाजियाबाद में बदमाशों की दहशत, कारोबारी की पत्नी को बंधक बना की लूटपाट

गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले इन दिनों बुलंद हैं. यहां के विजयनगर थाना क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में चोरों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है. जिसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. विजयनगर के ब्रह्मपुत्र इंक्लेव में चोरों के आतंक से लोग डरे हुए हैं. जहां चोरों ने चंद मिनटों में आठ लाख से ज्यादा के गहने और सात से आठ हजार कैश पर हाथ साफ कर दिया. दरअसल वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार वर्मा और उनकी पत्नी कुछ ही देर के लिए घर से बाहर गए थे. तभी मौका पाकर चोरों ने काम तमाम कर दिया. वहीं, विजयनगर के प्रतापनगर में भी चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए कारोबारी की पत्नी को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की.

Unidentified robbers looted cash, jewelry of over Rs 8 lakh from Brahmaputra Enclave residential locality in Ghaziabad. The incident occurred when Surendra Kumar Verma and his wife were not at home. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement