scorecardresearch
 
Advertisement

CID: फरीदाबाद में मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल

CID: फरीदाबाद में मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल

फरीदाबाद से एक मनचले की पिटाई का वीडियो सामने आया है. लड़का काफी वक्त से एक लड़की को परेशान कर रहा था. लड़की ने बीच सड़क पर लड़के को वो सबक सिखाया जिसे वो जिंदगी भर याद रखेगा. सारी हदें जब पार हो गईं तो लड़की को यह कदम उठाना पड़ा. फरीदाबाद के भरे बाजार में लड़की न सिर्फ भीड़ को इकट्ठा किया बल्कि पुलिस भी बुला ली. फिर मनचले पर जमकर थप्पड़ भी बरसाई. सड़क पर काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा. लड़के ने हाथ जोड़े और कभी दोबारा लड़की के साथ बदतमीजी न करने की कसम खाई.

A video has surfaced from Faridabad.In the video a girl is beating a boy. The boy is accused of flirting. The girl got fed up with the flirting and beat the boy. While beating, the girl asked the people standing around to make a video. The girl alleges that the boy gets teased while going to college. Girl beaten the boy and called the police. After apologizing, the girl left her but warned not to tease.

Advertisement
Advertisement