राजधानी दिल्ली में रेप की अजीबोगरीब घटना सामने आई है. एक लड़की का आरोप है कि एक बहरुपिये किन्नर ने उसे एक महीने तक बंधक बनाकर रखा और रेप किया. रेप के इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस के लिए जहां वारदात की एक कहानी सामने आई है, वहीं किन्नरों की छवि को धक्का पहुंचा है.
girl raped by fake eunuch in delhi