प्याज और टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच अरहर की दाल के भाव भी बढ़े हुए हैं. दिल्ली में तूर यानी अरहर दाल की कीमत 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है. हालांकि सरकार ने इस बारे में कदम उठाने शुरु कर दिए हैं और तूर दाल आयात करने की डेडलाइन 15 नवंबर तक बढ़ा दी है. इससे पहले 31 अक्टूबर की डेडलाइन तय की थी. दरअसल सरकार ने पहले सभी व्यापारियों को आदेश देते हुए विदेशों से खरीद हुई दाल को अक्टूबर महीने में ही भारत लाने के निर्देश दिए थे. लेकिन अब इस तारीख को आगे बढ़ाकर 15 नवंबर 2019 कर दिया है. हालांकि, व्यापारियों की मांग तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर तक करने की थी.